कोरोना वायरस महामारी के चलते नगर पालिका परिषद् छतरपुर द्वारा सम्पूर्ण शहर को सेनेटाईज करने का कार्य किया जा रहा है प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्ग के साथ-साथ गलियों एवं मोहल्लों में जाकर दवाई का छिडकाव मशीनों (छोटा हांथी, फायर ब्रिगेड ) एवं मेनुअल स्प्रे मशीनों द्वारा सुबह-शाम किया जा रहा है।
दिनांक 11.04.2020 को शाम को संकटमोचन चौराहे के मेन गेट से हाउसिंग वोर्ड तक मरई माता के पास मुस्ताक से खटीक मुहल्ला के पास तक ईदगाह होते हुये सरस्वती स्कूल के पीछे की कालोनी निजामी कालोनी के पास वार्ड 15 नारायण बाग नदीर किराना स्टोर से राजा की कोठी एवं अन्नू के बगल की गली के ऊपर मस्जिद तक हरिचरण कुशवाहा की रास्ता से लाल खदान एवं पुलिस कालोनी, ग्रीन ऐवेन्यू कालौनी छोटे हाथी के द्वारा सैनेटाइज का कार्य किया गया एवं फायर मशीन से
डॉ. हृदेश खरे के यहॉ से अमानगंज मुहल्ला होते हुए फूलादेवी मंदिर वाईपास बगराजन मंदिर तक सैनेटाइजेशन किया गया तथा अन्य माध्यम से वार्ड न. 40 फौलादी कलम मार्ग, चेतगिरी कालौनी पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव जी वाली रास्ता एवं बगल वाली रास्ता , वार्ड न 02 नौंगांव रोड, सेल्टरिन होटल, बजाज एजेन्सी के पीछे से डॉ शेषा के बगल से अहिरवार कालौनी तक, वार्ड न 05 मोहम्मद अली के पीछे, रसूल खान के घर होते हुए नसीम के घर तक,वार्ड न 06,07 उर्मिला पाठक, सिंधी कालौनी, अग्रसेन वाली रास्ता, पिरईना वालीे, वार्ड न 10 सुन्दरम कालौनी, गंगासागर स्कूल, काजू ताम्रकार वाली , वार्ड न 18 अंगीठी ढाबा के आगे वार्ड नं 21 में नगर पालिका कीे दुकानों के पीछे, शंकर जी मंदिर तक मिलन कुशवाहा, वार्ड नं 33 में जिला पंचायत परिसर, कलेक्टर परिसर, बेलदार मुहल्ला, वार्ड नं 25 में इमलनपुरा बुद्दू दादा के यहॉ बक्शा वालों तक, वार्ड क्रमांक 35 में शांतिनगर से डॉ बुन्देला तक मैन रोड, न्यू कालौनी ,वार्ड क्रमांक 36 हरिजन राधिका गार्डन वार्ड क्रमांक 39 में नेहरा हाउस से सुशाील दुबे तक की रास्ता, एवं पानी टंकी तक छिडकाव किया गया
इसी क्रम में दिनांक 12.04.2020 को सुबह वार्ड क्रमांक 16 में पन्ना नाका डेरा पहाडी सीजीएम बंगला न्यायाधीश बंगला में एवं सिचाई कालोनी मेन रोड सरस्वती स्कूल के पास की कालौनी , महावीर कालोनी में छोटे हाथी के द्वारा सैनेटाइज का कार्य किया गया एवं फायर मशीन से पेप्टेक टाउन संपूर्ण कालौनी का सैनेटाइजेशन किया गया तथा अन्य माध्यमों से वार्ड न. 07 पुराना इलाहाबाद बैंक नीचे, गली नं. 01,02,03 चौबे वाली गली, बागवान कुन्दन के सामने सर्राफा मार्ग, वार्ड नं. 11 में शाक्तिनगर कालौनी, लोकपाल दाऊ वाली गली, राजेन्द्र पटैरिया वाली गली, हीरालाल ढाबा वाली गली ,
बालाजी मंदिर वाली गली, रानी बेगम के घर के पास, वार्ड नं. 16 में मजिस्ट्रेट कालौनी, हनुमान मंदिर के सामने से चेतन गुप्ता वाली रास्ता होते हुए दीनदयाल पार्क तक, वार्ड नं 04 में रामसिंह वाली रास्ता, सिद्धगनेशन मार्ग , वार्ड नं 01 में जटाशंकर पैलेश से कृष्णा कालोनी गली नं. 01,02,03 होते हुए अजीम चच्चा वाली गली से शिवम् हॉस्पिटल तक, वार्ड नं. 23 में कलेक्टर बंगला, कलेक्टर बंगला के पीछे की कालौनी, वार्ड नं. 24 बेनीगंज मुहल्ला, जिला पंचायत, कलेक्टर परिसर बेलदार मुहल्ला , वार्ड नं. 34 में न्यू कालौनी का शेष भाग, वार्ड नं. 39 वी.एस.एन.एल.टावर, से शेष भाग, वार्ड नं. 03 में कालीदेवी मुस्कान कुंज से राधा मेंडम के घर से होते हुए शंकर जी मंदिर तक, वार्ड नं. 32 में महोबा बुन्देलखण्ड वालों के घर से रावतन मुहल्ला, वार्ड नं. 31 में मऊ दरवाजा मस्जिद,
असाटी मुहल्ला एवं वार्ड नं. 14 हाऊसिंग वोर्ड कालौनी, संकट मोचन पहाडिया अकरम पार्षद घर वाली रास्ता जिला जेल में सेनेटाईजर का कार्य कराया गया एवं फॉगिंग मशीन द्वारा 11 अप्रेल शाम को डाकखाना चौराहा के परिसर में सैनेटाइजेशन किया, बडी ग्वाल टोली के पास की कालौनी, मस्जिद के पास की कालौनी, मुस्तकीन नगर कालौनी, मस्तान शाह कालौनी, इमलनपुरा मुहल्ला, पम्मी खटीक के पास कालौनी, पूर्व पार्षद आजाद मेम्बर के पास कालौनी, मदरसा के पास नई कालौनी, मस्तानशाह बाबा के पास कालौनी, बडे फाटक के पास कालौनी, हरदौल मंदिर के पास कालौनी, रानी तलैया के पास कालौनी, सरदारन मुहल्ला
एवं 12 अप्रेल को सुबह शुक्लाना मुहल्ला, नाउनपुरा मुहल्ला, सिद्धेश्वर कालौनी, मोतीमस्जिद पास कालौनी, बाजपेई मुहल्ला, बजरिया, कोतवाली के पास कालौनी, महावीर स्कूल के पास कालौनी, हटवारा मुहल्ला, फूलबक्स मुहल्ला, सन्मति स्कूल के पास कालौनी, मनिहारी मुहल्ला, कोतवाली के पीछे कालौनी, भरभूंजा मुहल्ला, पटवारी मुहल्ला, बेनीगुरू होशियार, कूंजरन मुहल्ला, बडी कुंजरेहटी में फॉगिंग कराई गई है।